Boundaries raining at the Wankhede Stadium at the moment. David Warner smashed a huge six off Shardul thakur. It was short of length delivery, Warner bring out the pull and hammered it over wide long-on for a maximum. David Warner collected 15 runs from Shardul Thakur's 2nd over. And this maximum was David Warner Special.
भारत आते ही डेविड वॉर्नर ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर ओपनर बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वॉर्नर ने पचासा जड़ दिया. 40 गेंदों का सामना करते हुए वॉर्नर ने अपने पचास रन पूरे किये. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और 2 छक्के भी निकले. मजेदार बात ये है कि अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान डेविड वॉर्नर ने शार्दुल ठाकुर की एक शॉर्ट लेंथ गेंद पर रॉकेट की रफ्तार से छक्का जड़ दिया.
#DavidWarner #ShardulThakur #INDvsAUS